वाराणसी में सड़क पर उतरी पुलिस: कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजियों ने अदा की जुमे की नमाज़, भारतीय सेना के लिए मांगी गई दुआ

वाराणसी (रणभेरी): ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं। यूपी में रेड अलर्ट है। ज्ञानवापी सहित शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सभी मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई। जुमे की नमाज को लेकर काशी जोन में हाई अलर्ट रहा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। वहीं, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्क किया गया है कि वह अति संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहे हैं।
साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कमिश्नरेट की सोशल मीडिया टीम इसकी निगरानी शुरू कर दी है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में संबंधित थाना और चौकियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में निकले और लोगों से संवाद करें।
शहर से हाईवे तक लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। ड्रोन से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। हर गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। डीजीपी के निर्देश पर शहर की सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, शुक्रवार दोपहर कैंट रेलवे स्टेशन पर GRP और आरपीएफ ने चेकिंग की। यात्रियों के बैग चेक किए। ट्रेन के अंदर भी चेक किए। यात्रियों को सुरक्षा के टिप्स दिए। किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर तुरंत रेलवे को सूचित करने की अपील की।