ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर सफर करना पड़ा भारी, पोल से टकराकर शख्स की हुई मौत

ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर सफर करना पड़ा भारी, पोल से टकराकर शख्स की हुई मौत

चंदौली । जिले में पटपरा गांव के पास ट्रेन में गेट पर खड़े होकर सफर कर रहे युवक की पोल से टकराने से मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर कर रहा शक्स पोल से टकरा गया। इससे सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे अलीनगर एसओ शेषधर पांडेय ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। ट्रेन पीडीडीयू नगर से बक्सर की ओर जा रही थी। ट्रेन में सवार 35 वर्षीय शख्स गेट पर खड़ा था। पटपरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे पोल से उसका सिर टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची।  दलबल के साथ पहुंचे एसओ शेषधर पांडेय ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक के पास कोई कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। दो मोबाइल मिले हैं। वहीं हाथ पर टैटू बनवाया है। हाथ पर सोनू लिखा है। युवक के पास विजयवाड़ा से बक्सर तक का टिकट मिला है। एसओ ने बताया कि युवक के पास मिले मोबाइल से शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। मोबाइल लॉक है। ऐसे में मोबाइल पर किसी का फोन आने का इंतजार किया जा रहा है। ताकि शिनाख्त हो सके।