आज काशी में पीएम का कार्यक्रम, कहीं फंस न जाएं , पहले जान लें ट्रैफिक प्लान

आज काशी में पीएम का कार्यक्रम, कहीं फंस न जाएं , पहले जान लें ट्रैफिक प्लान

वाराणसी (रणभेरी): काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पूरा शहर तैयारियों में जुटा है। पुलिस और यातायात विभाग अलर्ट मोड पर हैं। ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत डायवर्जन एडवाइजरी जारी की है। पीएम के आगमन से लेकर उनके पूरे प्रवास के दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी करीब 16 घंटे से अधिक समय तक बनारस में रहेंगे। 7 नवम्बर को वे बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलकर हरहुआ ओवरब्रिज और तरना मार्ग से होते हुए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान शाम 4 बजे से 7 बजे तक आम नागरिकों के लिए यह रूट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यानी तीन घंटे तक इस मार्ग पर सामान्य यातायात रोक दिया जाएगा।

 इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन

बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की ओर कोई भी बड़ा वाहन नहीं आएगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाना की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह हरहुआ और तरना फ्लाईओवर पर भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। बऊलिया तिराहा से किसी भी वाहन को फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चांदपुर–लहरतारा चौराहा की दिशा में डायवर्ट किया गया है। यह रूट चांदपुर, लहरतारा होकर आगे बढ़ेगा। लहरतारा चौराहा से मंडुवाडीह चौराहा की ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। इन वाहनों को चांदपुर चौराहा या कैंट क्षेत्र की दिशा में भेजा जाएगा, जहां से वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

मंडुवाडीह थाना की ओर नहीं जाएंगे वाहन

चांदपुर चौराहा से रोडवेज बसों को छोड़कर किसी भी बड़े वाहन को बऊलिया, लहरतारा की दिशा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। छोटे वाहनों को मंडुवाडीह थाना की ओर जाने से रोका जाएगा और उन्हें रोहनिया, बऊलिया की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

मुड़ैला तिराहा से किसी भी वाहन को मंडुवाडीह थाना की दिशा में नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन चांदपुर–रोहनिया मार्ग की ओर भेजे जाएंगे। भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्ल्यू गेट, ककरमत्ता की दिशा में आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इन वाहनों को सुंदरपुर–चितईपुर मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

एम्ब्रोसिया अपार्टमेंट से आने वाले वाहनों को भिखारीपुर तिराहा की दिशा में नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें कंदवा गेट या पहड़िया गेट (BLW) की ओर मोड़ा जाएगा। चितईपुर चौराहा से भिखारीपुर तिराहा की दिशा में जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। इन वाहनों को करौंदी नरिया या कंदवा पोखरा की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।

अखरी अंडरपास चौराहा से भिखारीपुर तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा और मोहनसराय या डाफी की ओर भेजा जाएगा।लठिया अंडरपास चौराहा से चितईपुर चौराहा की ओर भी आवागमन बंद रहेगा, वाहनों को मोहनसराय या डाफी मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा। नरिया तिराहा से भिखारीपुर तिराहा की दिशा में मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। वाहनों को करौंदी–चितईपुर चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जबकि मालवाहक वाहनों को लंका क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

बीएलडब्ल्यू परिसर के भीतर विशेष डायवर्जन

बीएलडब्ल्यू गेट से किसी भी वाहन को परिसर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। महोदय तिराहा बैरियर से गेस्ट हाउस की दिशा में वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा; इन्हें सूर्य सरोवर तिराहा की ओर भेजा जाएगा। कुंदन तिराहा और सेंट्रल मार्केट तिराहा से वीवीआईपी रूट (मुख्य गेट BLW व गेस्ट हाउस रोड) पर जाने की मनाही होगी। सिनेमा तिराहा से वीवीआईपी रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। D-05 रेलवे क्रॉसिंग (बंद) चौराहा से किसी भी वाहनको कुंदन तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा; इन वाहनों को FCI गेट और कंदया बीएलडब्ल्यू रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह D-05 रेलवे क्रॉसिंग (चालू) चौराहा से सिनेमा हॉल तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें FCI गेट व D-05 रेलवे क्रॉसिंग (बंद) चौराहा की ओर भेजा जाएगा।

सूर्य सरोवर तिराहा (BLW) से सेंट्रल मार्केट तिराहा की दिशा बंद रहेगी। वाहनों को पुलिस चौकी BLW व स्पोर्ट्स ग्राउंड रोड पर मोड़ा जाएगा। FCI गेट BLW से आने वाले वाहनों को बनारस रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 08 की ओर नहीं जाने दिया जाएगा; इन्हें नत्थूपुर क्रॉसिंग की दिशा में भेजा जाएगा।

शाम चार बजे के बाद सख्त रोक

7 नवम्बर शाम 4 बजे से मालवीय चौराहा से भिखारीपुर, अखरी, चितईपुर से भिखारीपुर चौराहा, और स्थानीय यात्रा मार्गों (सिगरा से महमूरगंज) तक ऑटो, टेंपो व अन्य सार्वजनिक वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। काशी के लोग भले ही थोड़ी असुविधा महसूस करें, लेकिन यह शहर अपने सांसद के स्वागत के लिए एक बार फिर सज-धज कर तैयार है। सुरक्षा, संयम और श्रद्धा के बीच आज की शाम बनारस की सड़कों पर ‘प्रधानमंत्री मोदी के काफिले’ की गूंज सुनाई देगी।