वाराणसी में शादी का झांसा देकर युवती का बनाया अश्लील वीडियो , वायरल करने की दी धमकी

 वाराणसी में शादी का झांसा देकर युवती का बनाया अश्लील वीडियो , वायरल करने की दी धमकी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर थाना में एक महिला ने पनी बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि बड़ागांव क्षेत्र के दबंग युवक सोनू कुमार पटेल उसकी लड़की को स्कूल के रस्ते में छेड़खानी करता था। फिर उसे प्रेमजाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसकी छेड़खानी का घर वालों ने कई बार विरोध किया था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं इस अवसाद में लड़की के पिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे उनकी स्थिति कई दिनों तक नाजुक बनी रही।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी लड़की जब स्कूल जाती थी तो बड़ागांव थाने के पुआरी कलां निवासी सोनू कुमार पटेल उसे छेड़ता था। इसकी शिकायत मेरी बेटी ने कई बार की थी। जिसपर उसे समझाया गया था। लेकिन किसी तरह उसने लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। लड़की ने प्रेम से इंकार किया तो उसने उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। जिससे लड़की डर गई। इस दौरान युवक ने कई बार धमकी देकर उसे मिलने के लिए बुलाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इधर मैंने अपनी बेटी की शादी मई में तय कर दी जिसके बाद वह लगातार शादी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। 

इसके अलावा यह काल रिकार्डिंग उसने बेटी के ससुराल भी भेज दी। जिसकी जानकारी वहां से मिली तो मेरे पति ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिनका इलाज कई दिनों तक चला। पीड़िता ने बताया कि अभी भी आरोपी सोनू पटेल मान नहीं रहा और बराबर बेटी के अश्लील वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इससे परिजन भयभीत हैं। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की है। संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने हिला की तहरीर पर बीएनएस की धारा 74, 352 और 351(2) में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।