अगले महीने काशी आ सकते हैं पीएम मोदी, जनसभा स्थल की तलाश शुरू

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह काशी आ सकते हैं। अभी तिथि तय नहीं है, लेकिन संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। आला अफसर प्रस्तावित जनसभा और लोकार्पण-शिलान्यास स्थल तलाशने में जुट गए हैं। बारिश में ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा नहीं हो पाएगी, इसलिए शहरी क्षेत्र में स्थल की तलाश की जा रही है।
इसी सिलसिले में मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अफसरों ने सेवापुरी इलाके के एक इंटर और डिग्री कॉलेज का मैदान देखा है। हालांकि दौरे की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हर तीन से चार महीने में पीएम आते हैं। 12 जुलाई को तीन महीने पूरे हो गए हैं।
प्रधानमंत्री काशी आगमन पर जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। पूर्ण परियोजनाएं जनता के हवाले करने के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रख सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से फोरलेन रोड, सेतु, आरओबी के अलावा स्वास्थ्य, नगर निगम, जलकल व जल निगम की कई परियोजनाएं शामिल होंगी।