जिम में दबंगों ने चलाई 6 राउंड गोलियां: डंबल उठाने को लेकर विवाद के बाद लहराए हथियार, फायरिंग के बाद भागे हमलावर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर कस्बे में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब बाइक सवार बदमाशों ने बाजार के बीच गोलियां चला दीं। करीब छह राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों और दुकानों में ताला लगाकर सुरक्षित होने लगे। घटना की सूचना पर मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना का तार चार दिन पहले हुए विवाद से जुड़ा है। 8 सितंबर को प्रभु नारायण इंटर कॉलेज के पास तिवारी कटरा स्थित एक फिटनेस क्लब में बॉडी बिल्डरों के बीच डंबल उठाने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसमें हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र शर्मा के बेटे सौरभ शर्मा और हर्ष उपाध्याय के बीच हाथापाई हुई थी। मामला थाने पहुंचा, लेकिन बाद में समझौते के आधार पर शांत कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान भी किया था।
सौरभ के पिता उपेंद्र शर्मा का आरोप है कि उस विवाद के बाद विवेक सिंह नाम के युवक ने फोन कर लगातार धमकियां दीं। उसने यह भी पूछा कि थाने में शिकायत क्यों की गई। परिवार का मानना है कि शुक्रवार की रात हुई फायरिंग उसी विवाद का नतीजा है और दबदबा बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार बदमाश खुलेआम हथियार लहराते हुए आए और अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की। पहली गोली जनकपुर निवासी हिमांशु राय के घर पर चलाई गई। दूसरी गोली दुर्गा मंदिर के पास स्थित मनोहर चाय दुकान पर चली, जबकि तीसरी गोली सीधे सौरभ शर्मा के घर के पास दागी गई। हालांकि, गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी।
घटना के बाद दुकानदारों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन हथियारों के आगे कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। इस दौरान पूरा बाजार सुनसान हो गया और लोग सहमे नजर आए।
एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि सौरभ शर्मा के घर पर गोली चलने की पुष्टि हुई है, बाकी दो जगहों की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। संदिग्ध युवकों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिए गए हैं और उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह खुलेआम बाजार में गोलीबारी से कस्बे में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि छोटे-से विवाद से शुरू होकर अपराधी किस तरह पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाने तक पहुँच जाते हैं। फिलहाल रामनगर कस्बे में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और लोग पुलिस की सख्त कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।