वाराणसी में NSUI ने सेना के सम्मान में निकाला शांति मार्च, विजय साह को बर्खास्त करने की मांग

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में NSUI पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय के नेतृत्व में मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से काशी विद्यापीठ स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा तक एक शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस शांति मार्च में सेना के पराक्रम की प्रशंसा की गई। NSUI के नेताओं ने कहा सरकार द्वारा अचानक से सीजफायर का फैसला करने से जनता का उनके प्रति अविश्वास बढ़ गया है। वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री को तत्काल विधानसभा से बर्खास्त करने की मांग उठाई। इस मार्च में सैकड़ों NSUI कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और देश में बढ़ते भारत-पाक तनाव, युद्ध की स्थिति और सेना के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर आवाज़ बुलंद की।
इस दौरान मौजूद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा- देह की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत माता की मान बढ़ाया है। उन्होंने जिस निडरता के साथ देश की सेना में रहते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ाए हैं। उसकी प्रशंसा आज पूरा विश्व कर रहा है। वहीं भाजपा सरकार के मध्य प्रदेश के मंत्री विजय साह ने इस बेटी का अपमान किया है। जिस तरह की टिप्पणी उन्होंने देश की बेटी के है। उससे पूरा देश मर्माहत है। उन्हें तत्काल भाजपा सरकार विधानसभा से बर्खास्त करे और उन्हें पार्टी से भी निष्कासित करे।
मध्य प्रदेश में महू के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री विजय साह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। जिसपर सियासत गरमा गयी थी। वहीं पूरे देश से प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई थीं। विजय साह ने कहा था - उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।
विजय शाह बोले, 'मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर कर दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।'
विजय शाह के उस बयान के बाद उन्हें पार्टी हाईकमान से लेकर स्थानीय अध्यक्ष ने फटकार लगाईं। वीडियो सामने आते साथ उन्हें पार्टी कार्यालय बुलाया गया। जहां वो हवाई चप्पल में ही पहुंच गए। वहां फटकार के बाद उनके सुर बदले और उन्होंने इस बयान को लेकर माफी मांगी पर अब देश में उन्हें लेकर लगातार आक्रोश है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे गलत बताया तो अजय राय ने भी कार्रवाई की बात कही है।