संकल्प अन्नक्षेत्र की सेवा भावना : संकटमोचन को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में बांटा गया खिचड़ी प्रसाद

थोड़ा सा सहयोग किसी के जीवन में बड़ा संबल बन सकता है : अनिल कुमार जैन
वाराणसी (रणभेरी): संकट के समय संकटमोचन का नाम तो सभी लेते हैं, लेकिन संकट में लोगों का संकल्प बन जाना, यही असली सेवा है। शनिवार को संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र की ओर से श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पण करने के बाद श्रद्धालुओं, श्रमिकों और राहगीरों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
यह वितरण चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। हर चेहरे पर संतोष और हर हाथ में आभार था, यही संकल्प की सच्ची सफलता है। संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि...हम काशीवासी हैं, जहां मां अन्नपूर्णा का वास है। अगर हर व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार थोड़ा-सा समाज को लौटा दे, तो कोई भी भूखा न रहेगा।
कार्यक्रम में आशी अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव और मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष कुमार अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य और समाजसेवी मौजूद रहे।