मॉनिटरिंग एवं गेटोरिंग कमेटी के सदस्य नामित हुए कमलेंद्र

मॉनिटरिंग एवं गेटोरिंग कमेटी के सदस्य नामित हुए कमलेंद्र

वाराणसी (रणभेरी): सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत तहसील सदर में मॉनिटरिंग एवं गेटोरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी का उद्देश्य न्यायिक सेवाओं की निगरानी करना और आम नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। तहसीलदार सदर को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता और बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की अनुशासन समिति के पूर्व सदस्य कमलेंद्र कुमार सिंह को कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। 

कमेटी न्याय तक आम जन की पहुंच को सरल बनाने, विधिक सहायता की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा जरूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगी। सदस्य नियुक्त होने के बाद कमलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता यह रहेगी कि कोई भी गरीब, वंचित या शोषित व्यक्ति न्याय से वंचित न रह जाए।

जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जाएगा। कमलेंद्र कुमार सिंह की नियुक्ति पर अधिवक्ता समुदाय ने प्रसन्नता जताई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद सिंह, कमिश्नरी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लालचंद चौबे, सेंट्रल बार के पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक सचिव सत्य प्रकाश सिंह सुनील, बनारस बार के पूर्ण उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार पांडे, श्याम जी वर्मा, संतोष शर्मा और नागेंद्र नाथ गिरी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।