पब्लिक बोली - विकास नहीं, घोटाला है : सीर गोवर्धन की जनता ने सीवर के गंदे पानी में बैठकर जताया विरोध

जर्जर सड़क से आक्रोशित जनता का हंगामा, पीएम सीएम के खिलाफ नारेबाजी
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में गोवर्धन डाफी इलाके वार्ड संख्या 23 में जलजमाव, सीवर की समस्या दुर्दशा के खिलाफ वार्डवासियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन को आइना दिखाने के लिए गंदे पानी में बैठ गई और सरकार विरोधी नारेबाजी। तंज कसते हुए नारा लगाया कि नहीं चाहिए ऐसा क्योटो। प्रदर्शन करने वालों ने पीएम, सीएम के साथ क्षेत्रीय विधायक और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा कि ये संत रविदास की जन्मभूमि है। हर साल यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, पीएम से लेकर सीएम तक आते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि इस क्षेत्र को आज तक बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल सकीं। विकास के नाम पर केवल घोटाले हुए हैं। पूरे वार्ड में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। गली-गली में गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
कई लोगों के गिरने से गंभीर चोटें भी आई हैं। साथ ही, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस जनविरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अमन यादव, महानगर अध्यक्ष, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने किया। प्रदर्शन में क्षेत्रीय नागरिकों ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा को मुखर किया और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।