काशी में मां काली का धूमधाम से विसर्जन: सिन्दूर खेला के बाद निकली भव्य शोभायात्रा, 5 थानों की फोर्स रही तैनात

काशी में मां काली का धूमधाम से विसर्जन: सिन्दूर खेला के बाद निकली भव्य शोभायात्रा, 5 थानों की फोर्स रही तैनात

वाराणसी (रणभेरी): काशी के देवनाथपुरा स्थित नवसंघ क्लब की मां काली प्रतिमा का सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मैदागिन स्थित कंपनी बाग के मंदाकिनी कुंड में विधिवत विसर्जन किया गया।

विसर्जन यात्रा से पूर्व देवनाथपुरा स्थित पंडाल में मां काली की प्रतिमा का विधिवत पूजन-अर्चन हुआ। इसके बाद बंग समुदाय की महिलाओं ने सिन्दूर खेला की परंपरागत रस्म निभाई। माहौल जयकारों और ढाक की थाप से गूंज उठा।

इसके बाद नवसंघ क्लब की विसर्जन शोभायात्रा पारंपरिक ढंग से निकाली गई। संकरी गलियों में जयघोष के साथ यात्रा जब मुख्य मार्ग पर पहुंची तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पांडेय हवेली से लेकर गोदौलिया चौराहे तक पुलिस बल मुस्तैद रहा।

मां काली की प्रतिमा जिस वाहन पर सवार थी, उस पर आगे विधायक सौरभ श्रीवास्तव स्वयं बैठे थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

मदनपुरा और जंगमबाड़ी जैसे अतिसंवेदनशील इलाकों से गुजरते समय सुरक्षा व्यवस्था की किलेबंदी की गई। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और ढाक की थाप पर झूमते नजर आए। जगह-जगह लोगों ने मां काली की प्रतिमा पर फूलों की वर्षा की।

गोदौलिया चौराहे पर पहुंचकर मां काली की प्रतिमा वाले वाहन ने सात परिक्रमा की। इसके बाद यात्रा बांसफाटक, बुलानाला होते हुए कंपनी बाग पहुंची, जहां आरती के बाद मां काली की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयास से विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ।