वाराणसी में दो पक्षों में मारपीट, चले लाठी-डंडे, हमलावरों ने बेटी के सामने पिता पर तलवार से किया हमला

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौना में शनिवार को एक निराश्रित गोवंश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे निकल गए। मारपीट में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया- झगड़े के दौरान एक पक्ष ने संजय सिंह पर तलवार से हमला कर दिया। उनकी बेटी चीखती रही- "पापा-पापा", लेकिन हमलावरों ने हमला जारी रखा। इस दौरान संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से चार लोग चोटिल हुए।
छितौना गांव में संजय सिंह ने खेत में हरा चारा लगाया है। शनिवार को एक गाय उनके खेत में घुस गई। इस दौरान उन्होंने गाय को खेत से बाहर निकाल दिया। थोड़ी देर में गाय दूसरे के खेत में चली गई। जो कि छोटू राजभर, भोले राजभर, गुलाम राजभर और सुरेंद्र राजभर का बताया गया है। उन्होंने भी गाय को अपने खेत से बाहर कर दिया। गाय दोबारा संजय सिंह के खेत में लौट आई, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और तलवारबाजी तक पहुंच गया। इस दौरान पिता को खून से लथपथ देख कर बेटी पापा- पापा चिल्लाती रही, लेकिन हमलावर तलवार से हमला करते रहे। झड़प में एक पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ, जबकि द्वितीय पक्ष से चार लोग चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी नरपतपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी लल्लन सिंह हमराहियों के साथ पहुंचकर स्थिति को शांत कराने में जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस बाबत थाना चौबेपुर प्रभारी रविकांत मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।