विद्यापीठ की छात्रा की इंस्टाग्राम पर बनाई फर्जी आईडी, पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो और फोटो, केस

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौक थाने में विद्यापीठ की एक छात्रा ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि उसके नाम और फोटो चुराकर फर्जी अकाउंट बनाया। जानबूझकर अशोभनीय सामग्री पोस्ट की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि 6 अगस्त 2024 को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भी आरोपी परेशान कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि इस हरकत से उसकी व्यक्तिगत छवि को आघात पहुंचा है। उसका मानसिक उत्पीड़न भी हो रहा है। चौक इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया - मै इस समय विद्यापीठ से ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही हूं। ऐसे में लगातर पड़ रही पोस्ट से मै और मेरा परिवार मानसिक ट्रामा से गुजर रहा है। ऐसे में इस आईडी को तत्काल बंद करवाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए।इस संबंध में थाना प्रभारी चौक विमल मिश्रा ने बताया- छात्रा की तहरीर पर आईटी एक्ट 67 में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस आईडी को चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।