Eid Ul Fitr: अक़ीदत से अदा की गई ईद की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

Eid Ul Fitr: अक़ीदत से अदा की गई ईद की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी (रणभेरी): आज देशभर में ईद मनाई जा रही है। वाराणसी में शनिवार को धूमधाम से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। शहर भर की मस्जिदों और दरगाहों में लाखों लोग शांति पूर्वक नमाज अता करने को जुट रहे हैं। पूरे शहर में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 6 बजे से नमाजी मस्जिदों में जुटने लगे थे। सुबह 7 बजे ईदगाह शक्करतालाब अहलेहदिस जमात में इमाम मौलाना हशन जमील मदनी साहब ने वाराणसी में नमाज की अदायगी शुरू कराई। वहीं, सुबह करीब 10 बजे इमामबाडा सरैयां सिया हज़रात मस्जिद में इमाम मौलाना जफ़र हुसैनी ने वाराणसी में ईद के नमाज का समापन कर दिया। इससे पहले रमजान माह के अंतिम दिन शुक्रवार को चांद दिखने के साथ शनिवार को ईद की नमाज शहर से लेकर ग्रामीणांचल के ईदगाहों में अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। विद्यापीठ स्थित ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। 

चौबेपुर के बनकट गांव में ईद की नमाज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।मुस्लिम बंधुओं ने कोविड-19 पालन करते हुए मस्जिदों, ईदगाहों में नमाज अदा की। कई जगह लोगों ने अपने अपने घरों में भी नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद पर मस्जिदों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा। छोटे बच्चों के खेल खिलौने से लेकर खाने-पीने तक की दुकानें सजी रही। लोगों ने और छोटे बच्चों ने खरीदारी की और जरूरतमंदों को दान भी किया।वाराणसी के लाट सराइयां में ईद के मेले में बच्चों ने खूब मस्ती की। नए-नए कपड़ों में एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।