वरूणा नदी में उतराई मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
 
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में सेवापुरी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भिटकुरी गांव के सामने बुधवार की देर रात अज्ञात युवक का शव वरूणा नदी में उतराया मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मगर उसकी पहचान नही हो सकी। बताया जाता है कि उसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष रही होगी। वह दो पैंट और उसके उपर लोअर के अलावा काला शर्ट व बनियान पहने था। थानाध्यक्ष कपसेठी अनुसार युवक विक्षिप्त लग रहा था।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


