दालमंडी चौड़ीकरण पर बढ़ा विवाद: ध्वस्तीकरण के विरोध में महिलाएँ सड़क पर, बाज़ार बंद

दालमंडी चौड़ीकरण पर बढ़ा विवाद: ध्वस्तीकरण के विरोध में महिलाएँ सड़क पर, बाज़ार बंद

वाराणसी (रणभेरी): दालमंडी चौड़ीकरण के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को फिर उभर आया। वीडीए की टीम जब चिह्नित भवनों को ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुँची, तो तीखा विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और सड़क पर धरने पर बैठ गईं। विरोध बढ़ने पर टीम को बिना कार्रवाई वापस लौटना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डी 43/181 स्थित नदीम अनवर के कटरे में 14 दुकानें चिह्नित की गई हैं। वहीं दूसरे भवन 50/221 में स्वामी उस्मान और उसके परिवार की महिलाओं ने प्रशासनिक कार्रवाई का कड़ा प्रतिरोध किया। विरोध प्रदर्शनों के दौरान दुकानदारों ने अपनी सभी दुकानें बंद कर दीं, जिससे पूरा बाज़ार ठप रहा और इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

कार्रवाई के लिए पहुँचे अधिकारियों में एडीएम आलोक वर्मा, एक्सईएन केके सिंह, एसीपी दशाश्वमेध सहित कोतवाली पुलिस, महिला पुलिसकर्मियों और भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई थी। इसके बावजूद मौके पर मौजूद महिलाएँ लगातार विरोध पर अड़ी रहीं। एक महिला हाथ जोड़कर प्रशासन से मोहलत की गुहार लगाती भी दिखी, जिसके बाद टीम को पीछे हटना पड़ा।

दालमंडी में चौड़ीकरण के विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएँ सड़क पर उतरकर धरने पर बैठी रहीं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक बातचीत के आधार पर उचित समाधान नहीं निकलेगा, तब तक किसी भी तरह की तोड़फोड़ स्वीकार नहीं की जाएगी।

विवाद बढ़ने के बीच प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और पुलिस बल लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है। स्थानीय लोग और व्यापारी प्रशासन से आपसी सहमति वाला समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं ताकि तनाव खत्म हो और चौड़ीकरण की प्रक्रिया न्यायपूर्ण तरीके से आगे बढ़ सके।