तेंदुलकर परिवार की महिलाएं पहुँचीं काशी, अन्नपूर्णा मंदिर में बैठकर ग्रहण किया प्रसाद
वाराणसी (रणभेरी): पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर सोमवार को काशी पहुंचीं। यहां दोनों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से दर्शन–पूजन किया। मंदिर परिसर की भव्यता और दिव्यता देखकर मां–बेटी विशेष रूप से अभिभूत नजर आईं।
पूजा के दौरान मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई। पूजा के उपरांत अंजलि और सारा को त्रिपुंड तिलक लगाया गया और उनके मंगलमय जीवन की कामनाएं की गईं।
दर्शन के बाद अंजलि और सारा मां अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के सामान्य श्रद्धालुओं की तरह फर्श पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। उनकी सादगी और सहजता देखकर मौजूद श्रद्धालु प्रभावित हो उठे और कुछ देर तक उन्हें देखते रहे।
मंदिर परिसर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने दोनों अतिथियों का गरिमामय स्वागत किया। उन्हें रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्रम और स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। पूरे दौरे के दौरान मंदिर प्रशासन सतर्क रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए ताकि दर्शन में किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अंजलि और सारा ने कहा कि “काशी अब पहले से अधिक भव्य और दिव्य दिखाई देती है।” मां–बेटी का यह आध्यात्मिक दौरा पूरी तरह सफल और शांतिपूर्ण रहा। उनके आगमन से मंदिर परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।











