रोपवे निर्माण से बड़ा ट्रैफिक बदलाव: गिरजाघर चौराहा अब नो-एंट्री, गलती से भी न जाएं इस रास्ते
वाराणसी (रणभेरी): कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक बनने वाले अर्बन ट्रांसपोर्ट यानी रोपवे प्रोजेक्ट का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। कैंट, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन के निर्माण के बाद अब गिरजाघर स्टेशन पर कार्य प्रारंभ होते ही आसपास के क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। रोपवे स्टेशन के लोहे का ढांचा तैयार करने के लिए गिरजाघर चौराहे के एक हिस्से को पूरी तरह से वाहनों के आवागमन से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा के अनुसार 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक गिरजाघर चौराहा नो-व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है।
चार पहिया वाहनों को रेवड़ी तालाब से गिरजाघर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी, जबकि इन्हें रेवड़ी तालाब से नीमामाई की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह दो व तीन पहिया वाहन विजय वीर हनुमान मंदिर तक आ सकेंगे, लेकिन वहां से इन्हें सीता रसोई की ओर मोड़ा जाएगा। सीता रसोई से किसी भी वाहन को विजय वीर हनुमान मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों की सुगम निकासी के लिए इन्हें मजदा पार्किंग और लक्सा रोड की तरफ भेजा जाएगा।
खारी कुंआ से आने वाले दोपहिया वाहनों को भी गिरजाघर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन्हें जंगमबाड़ी रोड और विजय वीर हनुमान मंदिर की ओर मोड़कर उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।
इसी प्रकार बेनियाबाग तिराहे से गिरजाघर की तरफ जाने वाला मार्ग बंद रहेगा, जिसके चलते वाहन लहुराबीर और बेनियाबाग पार्किंग की दिशा में डायवर्ट किए जाएंगे।
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की गलियों व रास्तों से नई सड़क की ओर आने वाले वाहनों को गिरजाघर के पास एचपी पेट्रोल पंप के समीप डिवाइडर कट से बेनियाबाग तिराहे की तरफ मोड़ा जाएगा। वहीं गोदौलिया चौराहे से गिरजाघर की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा।
मजदा पार्किंग से निकलने वाले वाहनों को भी गिरजाघर की ओर प्रतिबंधित करते हुए लक्सा थाना की तरफ बैरियर लगाकर निकाला जाएगा। थाना लक्सा क्षेत्र से लक्सा-गिरजाघर रोड पर रोपवे स्टेशन के पास सड़क में आने वाले वाहनों को होटल के सामने बैरियर लगाकर मजदा पार्किंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात विभाग ने अपील की है कि वाहन चालक निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें ताकि निर्माण कार्य सुचारु रूप से पूरा हो सके और शहर में जाम की स्थिति न बने। रोपवे प्रोजेक्ट पूरा होने पर कैंट स्टेशन से गोदौलिया के बीच यातायात में क्रांतिकारी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।











