वाराणसी के कई वार्डों से आ रहीं शिकायतें: वोटर्स के नाम लिस्ट में नहीं होने पर निराश लौट रहे लोग, पर्ची के साथ सिंबल देने का भी आरोप

वाराणसी के कई वार्डों से आ रहीं शिकायतें: वोटर्स के नाम लिस्ट में नहीं होने पर निराश लौट रहे लोग, पर्ची के साथ सिंबल देने का भी आरोप

(रणभेरी): जिले में निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है। गंगापुर नगर पंचायत के मतदाता वाराणसी नगर निगम के वोटरों से मतदान के मामले में आगे हैं। दोपहर 1 बजे तक नगर निगम वाराणसी में 24.5 % तो गंगापुर में 49.17 % वोटिंग हुई है। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच वाराणसी के कई केंद्रों से शिकायत भी आ रही है। लोग वोट डालने तो जा रहे हैं लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं होने की वजह से निराश वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि कबीर मठ लहरतारा बूथ पर दर्जनों मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में है। वहीं सैकड़ों मतदाताओं के नाम ही नहीं है।  साथ ही काफी संख्या में वोटर लिस्ट में नाम, पिता, पति के नाम में गड़बड़ी भी पाई गई है। लोगों का आरोप है कि पर्ची के साथ सिंबल लगा कर मतदाताओं को दिया जा रहा है। पोलिंग एजेंट ने पकड़ा।