मसूद का अड्डा धुआं-धुआं

मसूद का अड्डा धुआं-धुआं

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 21 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले से तबाह कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। अब तक अन्य आतंकी ठिकानों पर कुल मिलाकर 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और भारतीय सेना ने भी इस बात को प्रेस ब्रीफ में कन्फर्म किया है। यह पाकिस्तान पर किया गया भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला है। 

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए आॅपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए कहा की पूरा देश उनके साथ है। भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की खूब सराहना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है। वह राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।

भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले करवाने वाला पाकिस्तान अब भारत के साथ तनाव को कम करना चाहता है। मंगलवार-बुधवार की देर रात भारतीय सेना ने आॅपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से स्ट्राइक किया। इस हमले में पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित 9 आतंकी कैंप को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। इस हमले ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं और अब वह भारत के साथ तनाव कम करने की बात कह रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ तनाव खत्म करने के लिए तैयार है। ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा है कि अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान तनाव को समाप्त करने के लिए तैयार है। ख्वाजा आसिफ ने ये बयान भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक के कुछ ही घंटे बाद दिया है।

सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एक्शन लिया है। सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। वहीं अब इस एक्शन के बाद सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर पर पूरी तरीके से तत्पर रहें। इसके अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल देशभर में मॉक ड्रिल की भी तैयारी की जा रही है।