बीएचयू कैंपस में बवाल: छात्रों के कार का शीशा तोड़ा, बाहरी युवकों से कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद, एक युवक घायल

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नरिया गेट के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब छात्रों के एक गुट ने कार पर हमला कर दिया। वहां मौजूद प्राक्टोरियल बोर्ड और NCC के जवानों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। बताया जा रहा दोपहर करीब 12.30 बजे दो छात्रावास संचालक होंडा कार से कैंपस में आ रहे थे। जानकारी के अनुसार, दो छात्रावास संचालक होंडा कार से कैंपस में प्रवेश कर रहे थे। NCC कार्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर पर कार चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे से आ रहे बाइक सवार कार से टकरा गए। इसके बाद बाइक सवारों और कार चालकों में कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर छात्रों ने अपने हॉस्टल से साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते छात्रों ने कार पर डंडों से हमला कर दिया और शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं, कार में सवार एक युवक के सिर पर भी वार किया गया। मौके पर मौजूद प्राक्टोरियल बोर्ड और एनसीसी के जवानों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन हालात बेकाबू हो गए।
सूचना पाकर लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी छात्र वहां से फरार हो चुके थे। घायल युवक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दी जा रही है। मारपीट में शामिल छात्रों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।