अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन: सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त, कई दुकानदारों व थाना प्रभारी को दी चेतावनी

वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मैदागिन से बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान बाहर रख गए सामान को जब्त किया गया। दुकानदारों के साथ थाना प्रभारी को भी चेतावनी दी गई कि अपने इलाके में नजर बनाए रखें, कहीं भी किसी तरह का अतिक्रमण ना होने पाए।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि काशी विश्वनाथ क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। मंदिर के आसपास कहीं भी अतिक्रमण करते कोई दुकानदार दिखेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हर 100 मीटर पर एक सिपाही और 500 मीटर की जिम्मेदारी एसआई को दी गई है। जिन दुकानदारों को अतिक्रमण करते पकड़ा जा रहा है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दो दिनों में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के कार्य में लापरवाही मिलने पर उन पर भी कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सावन को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्हें सुमग दर्शन कराया जाएगा।