BHU में कार तोड़फोड़ और मारपीट: पांच नामजद, कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

BHU में कार तोड़फोड़ और मारपीट: पांच नामजद, कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर के पास मंगलवार को हुए मारपीट और कार तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने पांच नामजद और कई अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित शिवम सिंह की तहरीर पर लंका थाने में सात धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, 16 सितंबर को दोपहर लगभग 1 बजे शिवम सिंह अपनी कार से BHU अस्पताल में परिचित की माता जी को दिखाने के बाद नरिया गेट से होते हुए दुर्गाकुंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान NCC कैम्प के पास उत्कर्ष शुक्ला, आशुतोष अमन यादव, शशांक सिंह, सर्व श्रीवास्तव समेत अन्य युवक सड़क पर खड़े मिले।

जैसे ही कार पास से निकली, उसका साइड मिरर उत्कर्ष शुक्ला के हाथ से हल्का छू गया। इससे नाराज उत्कर्ष ने ईंट उठाकर गाड़ी पर फेंक दी। देखते ही देखते अन्य युवकों ने भी ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। आरोप है कि उत्कर्ष शुक्ला ने कार का गेट खोलकर शिवम सिंह को बाहर खींचा, कॉलर पकड़कर पीटा और सिर पर ईंट से वार कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया, जिससे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद चीफ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति संभाली।

पुलिस की कार्रवाई

लंका थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।