काशी पहुँचीं यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, युवाओं के लिए ‘सनातन जन जागरण’ को बताया आवश्यक

काशी पहुँचीं यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, युवाओं के लिए ‘सनातन जन जागरण’ को बताया आवश्यक

वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचीं, जहाँ उन्होंने छात्रों के बीच संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “सनातन जन जागरण आज के युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है”। उन्होंने कहा कि बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को भारत की मूल चिंतनधारा, दर्शन और शंकराचार्य द्वारा प्रदत्त ज्ञान को समझना चाहिए।

अपर्णा यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति भारत की आत्मा है और युवाओं को इसकी गहराई को जानने तथा अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने काशी के आध्यात्मिक इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को अद्वितीय बताते हुए कहा कि काशी केवल एक शहर नहीं, बल्कि एक जीवंत दर्शन है। “यहाँ हर गली, हर मंदिर और हर व्यक्ति में आनंद का भाव बसता है”,

काशी की गलियों में घूमीं, चखा चाट-कचौड़ी का स्वाद

कार्यक्रम के बाद अपर्णा यादव ने बनारस की गलियों का भ्रमण किया और अपने सहयोगियों संग काशी की प्रसिद्ध चाट और कचौड़ी का स्वाद लिया। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि काशी की यात्रा हमेशा उन्हें आनंदित करती है। “काशी आने का अपना ही मज़ा है, यहाँ की गलियों में एक अलग ही मिज़ाज है”, उन्होंने कहा।

बिहार चुनाव पर बोलीं-“अब खिलेगा कमल”

राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साकार किया है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “बिहार में बहुत कीचड़ हो गया है, अब वहां कमल खिलेगा।” उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति का संदर्भ देते हुए कहा-वाराणसी   “सूरज उगेगा, अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा।” अंत में उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और इस बार बिहार की जनता कमल के पक्ष में एकजुट होकर जवाब देगी। “जनता को जनार्दन कहा गया है, जो जनता चाहती है, वही होता है।”