जयपुर में नशे में धुत ड्राइवर का डंपर बना मौत का परकाला, बेकाबू डंपर ने 300 मीटर तक 17 गाड़ियों को रौंदा, 11 की मौत, 15 घायल
जयपुर। राजधानी के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार और नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने लगभग 300 मीटर तक बेकाबू होकर 17 गाड़ियों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून ही खून बिखर गया। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ, दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग कांप उठे।
पुलिस के अनुसार हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर तब जाकर रुका जब वह एक बड़े डिवाइडर से टकराया।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायलों को कांवटिया अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।
मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखा गया है। हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। सड़क के दोनों ओर यातायात डायवर्ट कर राहत कार्य शुरू किया गया। कई वाहनों में फंसे लोगों को कटिंग मशीन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल और ड्राइवर की शराबखोरी को हादसे का कारण बताया गया है। मृतकों की पहचान और परिजनों को सूचना देने का कार्य जारी है।











