कैंट स्टेशन से फर्जी जनरल टिकट की बिक्री में आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हुई थी FIR

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट स्टेशन के एटीवीएम से फर्जी जनरल टिकट की बिक्री के मामले में आरोपी को जीआरपी ने बुधवार को गिरफ्तार किया। आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मियाें ने भी आरोपी से पूछताछ की है। जांच में दो कर्मचारियों और एक बाहरी व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध मिली है। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक जेपी मिश्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
यात्री राजमणि और रेखा शर्मा ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि मुंबई के छह जनरल टिकट का 2200 रुपए लिए गए। उन्होंने सौरभ नाम के कुली का नाम लिया था जिसने इस एटीवीएम से टिकट दिलवाए थे। इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया- मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक की तहरीर पर शिवपुर निवासी एटीवीएम संचालक बृजेश श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
जांच में पता चला ब्रजेश मुंबई जाने वाली ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस के अलावा शटल के टिकट बेच रहा था। इसी तरह के फर्जी टिकट जबलपुर और छिवकी स्टेशन पर भी पकड़े गए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया- इस तरह जालसाजों ने रेलवे को करोड़ों की चपत लगाईं है। रेलवे बोर्ड के पास शिकायत पहुंचने पर कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर होने पर कार्रवाई की गई है।
जब सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो न्यू बिल्डिंग में एटीवीएम संख्या 11 के पास से युवक टिकट देता दिखाई दे रहा है। पकड़े गए एटीवीएम संचालक से पूछताछ में पता चला कि महाकुंभ में भी लगातार टिकट ऐसे बेचे गए हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। बता दें कि कैंट स्टेशन पर 16 एटीवीएम काम कर रहे हैं।