महाराष्ट्र से काशी घूमने आए पर्यटक की गंगा में डूबने से मौत

वाराणसी (रणभेरी): काशी में गहने आए एक पर्यटक की मंगलवार को गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकुंद (54) पुत्र मुरलीधर, निवासी गांव ईसार बाड़ी, जिला संभाजी नगर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले रात में काशी दर्शन करने 54 लोगों की टीम आई। जिसमें से 14 लोग सात महिला व सात पुरुष नाव से गंगा पार रेती पर नहाने के लिए चले आए। यहां गंगा में डूबने से मुकुंद की मौत हो गई। बताया गया कि महाराष्ट्र से प्रयागराज स्नान के बाद दूसरा पड़ाव काशी था। वहीं घटना के बाद मौके पर जल पुलिस व थाना पुलिस मौजूद रही। मृतक की पत्नी वैशाली व एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों बच्चों की की शादी हो चुकी है। गांव में ही मुकुंद टायर पंचर बनाने का काम करता था।