बिना शौहर के हज पर जा सकेंगी महिलाएं, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दी बड़ी राहत, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

बिना शौहर के हज पर जा सकेंगी महिलाएं, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दी बड़ी राहत, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

वाराणसी (रणभेरी): हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस वर्ष महिलाओं के लिए एक अहम पहल की है। अब महिलाएं बिना शौहर (पति) के भी हज यात्रा पर जा सकेंगी। इसके लिए विशेष रूप से 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

उत्तर प्रदेश हज कमेटी के कोऑर्डिनेटर और वाराणसी के हाजी अरमान अहमद ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य उन महिलाओं को अवसर देना है, जो किसी कारणवश अपने पति के साथ यात्रा नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने वाराणसी और आसपास की महिलाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द आवेदन करें।

आवेदन की प्रक्रिया

महिलाओं को हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2025 तक होना अनिवार्य है। चयनित आवेदकों को आवेदन स्वीकृत होने के बाद हज यात्रा की निर्धारित रकम जमा करनी होगी।

इन शर्तों पर मिल सकेगा मौका

  • हाजी अरमान अहमद ने बताया कि इस योजना के तहत वही महिलाएं आवेदन कर सकेंगी 
  • जिनके पति का पासपोर्ट तैयार न हो पाया हो या समय पर उपलब्ध न हो।
  • जिनके पति किसी कारणवश पासपोर्ट से वंचित हों।
  • जिन्होंने अब तक हज कमेटी ऑफ इंडिया या किसी प्राइवेट टूर ऑपरेटर के माध्यम से हज यात्रा नहीं की हो।

लॉटरी से होगा चयन

यदि 500 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। हाजी अरमान ने कहा कि “वाराणसी से कई महिलाओं ने इस संबंध में जानकारी ली है। सभी को आवेदन की प्रक्रिया और शर्तों की जानकारी दे दी गई है। यह अवसर खास तौर पर उन महिलाओं के लिए है जो हमेशा हज की ख्वाहिश रखती थीं लेकिन परिस्थितियों के कारण अब तक नहीं जा पाईं।”