सड़क हादसे में महिला की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

सड़क हादसे में महिला की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): उमरहां बाजार में मंगलवार को सुबह वाराणसी- गाजीपुर हाईवे पर घर से सामान लेने गई तोफापुर गांव की महिला पैदल ही सड़क पार कर रही थी। इस दौरान चौबेपुर से वाराणसी जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान दुर्गावती देवी पत्नी चंद्रेश राम के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से वाहन की तलाश की जा रही है।