वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर चढ़ा पानी, बदला शवदाह स्थल, 15 फीट बढ़ा गंगा का जलस्तर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में गंगा का जलस्तर निरंतर तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को पानी बढ़ कर हरिश्चंद्र घाट श्मशान तक चढ़ गया। विष्णु पथिका चारो ओर पानी से घिर गई। इससे सीढ़ियों पर शवदाह करना पड़ रहा है। महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट पर भी दिक्कत बढ़ गई है। मान मंदिर घाट तक पानी चढ़ जाने से त्रिपुरा भैरवी घाट से उसका संपर्क भंग हो गया है। केदारघाट से हरिश्चंद्रघाट को जोड़ने वाले मार्ग पर पानी एक सीढ़ी नीचे रह गया है। अहिल्याबाई घाट पर जेटी बराबर पानी आ चुका तो असि, मुंशीघाट, दरभंगा घाट पर पानी बीते 24 घंटों में एक सीढ़ी और ऊपर चढ़ आया।अस्सी से लेकर राजघाट तक 100 से ज्यादा छोटे मंदिरों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। पंडा-पुरोहितों की 300 से ज्यादा चौकियां डू गईं हैं।
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। जल पुलिस ने नाविकों से अपील की है कि किसी भी नाव पर उसकी निर्धारित क्षमता से आधे से अधिक लोगों को न बैठाया जाए। इसके अलावा यात्रियों को नाव के आगे के हिस्से में बैठाने से मना किया गया है, ताकि नाव का संतुलन बना रहे।जल पुलिस प्रभारी राजकिशोर पांडेय ने बताया कि जल पुलिस लगातार गश्त कर रही है। लाइफ जैकेट के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। बावजूद इसके लापरवाही करने वाले नाविकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।