बजरंग दल के नेता की बेटी से छेड़खानी के मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार

बजरंग दल के नेता की बेटी से छेड़खानी के मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतबनशहीद इलाके में बजरंग दल के नेता की 13 वर्षीया13 वर्षीय किशोरी से छेड़खानी का आरोपी बिलाल गिरफ्तार किया गया। साथ ही किशोरी के पक्ष के लोगों से मारपीट कर आरोपी को भगाने के आरोप में 13 अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं। 

बजरंग दल के नेता की 13 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी हुई। वह घर से सामान लेने निकली थी। कुछ दूरी पर विशेष समुदाय का युवक उससे छेड़खानी करने लगा। बच्ची ने शोहदे को पकड़ लिया और शोर मचाया तो इलाके के लोग जुट गए।आरोप है कि शोहदे के पक्ष से 100 लोग एकत्र हो गए। सभी हंगामा, मारपीट और ईंट-पत्थर से वार कर युवक को छुड़ा ले गए। कोतवाली थाने की पुलिस ने 5 नामजद, 102 अज्ञात पर दो केस दर्ज किए हैं। मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को दबोचा है।