Varanasi: सीएचसी दुर्गाकुंड में सीआर्म मशीन से सफल हुई सर्जरी

 Varanasi:  सीएचसी दुर्गाकुंड में सीआर्म मशीन से सफल हुई सर्जरी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। ऐसी  इसी क्रम में  सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गाकुंड में एक मरीज की निशुल्क कलाई की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। रिक्शा चलाते समय गिरने की वजह से उसके हाथ में चोट लग गई थी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण ने एक्सरे कराया और रिपोर्ट के आधार ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। सी-आर्म मशीन से किए गए इस ऑपरेशन में मरीज भार्गवदास (58) की कलाई में प्लेट लगाईं गई। उनकी कलाई भीड़ में गिरने से टूट गई थी और समाजसेवी संस्था ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।

दरअसल, युवक को  रिक्शा चलाते समय गिरने की वजह से उसके हाथ में चोट लग गई थी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण ने एक्सरे कराया और रिपोर्ट के आधार ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। बुधवार को रिक्शा चालक के कलाई की सफल ऑर्थोपेडिक सर्जरी की गई। इसमें डॉ. निकुंज वर्मा, फार्मासिस्ट रमाकांत त्रिपाठी, स्टाफ नर्स पूजा आदि मौजूद रहीं।