वाराणसी: थाने परिसर में शादीशुदा महिला ने खाया जहर,मौत, प्रेमी का दूसरी युवती से था संबंध

वाराणसी: थाने परिसर में शादीशुदा महिला ने खाया जहर,मौत, प्रेमी का दूसरी युवती से था संबंध

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में एक 28 वर्षीय महिला ने थाने परिसर में ही जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जहां से उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई। 

दरअसल शादीशुदा पूजा और उसके प्रेमी रौशन यादव को महिला थाने में रौशन की महिला मित्र अंजना यादव की शिकायत पर पूछताछ और समझौते के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि आरोपी रौशन यादव से पूजा यादव की कहासुनी के बाद उसने महिला थाना परिसर में ही जहर खा लिया और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद डीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंची। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के जांच के आदेश दिए।

बताया जाता है कि पंचायत में पुलिस ने महिला को समझौता न करने पर केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी थी। उस दौरान उसका बॉयफ्रेंड भी वहीं मौजूद था। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया। सूचना पर ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक भी मौके पर पहुंचीं। वहीं, महिला के जहर खाते ही शिकायत करने वाली युवती थाने से भाग गई

गोहरांव चौबेपुर निवासी गोलू यादव ने बताया क उसकी बहन पूजा यादव की शादी 2020 में भगवानपुर में हुई थी। उसका पति नासिक में संतरे और फलों का कारोबार करता है। 2 साल पहले पूजा का गांव के ही युवक रोशन यादव से अफेयर हो गया था। वहीं, वाराणसी के पियरी में रहने वाली एक युवती से भी रोशन का अफेयर चल रहा था। युवती को जब रोशन और पूजा के रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने आपत्ति जताई। कई बार फोन किया और झगड़ा किया। इसके बावजूद पूजा और रोशन एक-दूसरे से दूर नहीं हुए। इसके बाद युवती ने 3 दिन पहले महिला थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

तब पुलिस ने पूजा यादव को थाने बुलाया और मामले में समझौते की बात कही। कोतवाली में शिकायत करने वाली युवती, प्रेमी रोशन यादव भी पहुंचा था। आरोप है, पुलिस ने समझौता नहीं करने पर पूजा से केस दर्ज कर जेल भेजने की बात कही। पूजा ने जब यह बात सुनी, तो उसे पूरा मामला एकतरफा लगा। वह मायूस हो गई और कोतवाली परिसर में जहर खा लिया। डीसीपी ऑफिस के सामने पूजा को अचेत देखकर पुलिसकर्मी दौड़े, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था।

महिला के जहर खाकर गिरते ही हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पूजा की मौत के बाद रोशन यादव ने उसके परिजनों और रिश्तेदारों को यह बात बताई।

पूजा के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 4 साल का और दूसरा डेढ़ साल का मासूम है। ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। अभी तक पुलिस को किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। वहीं पुलिस ने प्रेमी रोशन को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है पूजा घर से ही जहर लेकर गई थी। पूजा के भाई गोलू का कहना है कि पूरी गलती रोशन नाम के लड़के की है। उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल भी महिला थाने पर पहुंच गए हैं। वह पूजा के के परिजनों, शिकायतकर्ता और रोशन यादव से बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं।