वाराणसी: कार्यालय की अनियमित ड्यूटी से संविदा कर्मचारी की हुई मौत, कर्मचारियों ने जताया रोष
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में संविदा कर्मचारी अतुल कुमार गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है कि संविदा कर्मचारियों पर विभागीय दबाव और अनियमित आदेश लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे मानसिक तनाव और कार्यभार असहनीय हो गया है।
मामले का पूरा विवरण
पिंडरा ब्लॉक में ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर के पद पर तैनात अतुल कुमार गुप्ता रविवार की रात ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौटे थे। लेकिन सोमवार की सुबह 8 बजे उन्हें फिर से कार्यालय बुला लिया गया। अत्यधिक तनाव और चिंता की स्थिति में उन्हें सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद कर्मचारियों ने यह मुद्दा उठाया कि संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी कर्मचारियों के समान सुविधाएं और सुरक्षा मिले।
कर्मचारियों की नाराजगी
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि महिला कर्मचारियों से देर रात तक मीटिंग कराना, कार्यस्थल पर कैमरों के जरिए लगातार निगरानी रखना और मेडिकल अवकाश जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना आम समस्या बन चुकी है। इन मुद्दों को बार-बार उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सीएमओ ने दी प्रतिक्रिया
करीब एक घंटे तक चले धरने के बाद सीएमओ कार्यालय से सीएमओ खुद नीचे आए और कर्मचारियों का मांग पत्र प्राप्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग जो भी संभव मदद कर सकता है, वह मृतक के परिवार को प्रदान करेगा। साथ ही कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी विचार किया जाएगा।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
अतुल कुमार गुप्ता की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराना और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना, साथ ही पिंडरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तत्काल हटाना।
सभी मीटिंग केवल निर्धारित कार्यालय समय में आयोजित हों; छुट्टी और रात्रि समय में कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन मीटिंग न हो। मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। कर्मचारी संघ का कहना है कि यह घटना संविदा कर्मचारियों की लगातार बढ़ती कठिनाइयों और दबाव की ज्वलंत मिसाल है। उनका उद्देश्य केवल मृतक परिवार को न्याय दिलाना ही नहीं, बल्कि भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से अन्य कर्मचारियों को बचाना भी है।











