वाराणसी: विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला कॉल सेंटर सीज, दो युवतियों समेत 7 गिरफ्तार

वाराणसी: विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला कॉल सेंटर सीज, दो युवतियों समेत 7 गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी साइबर सेल टीम व थाना चौक पुलिस ने म्यूल एकाउंट्स और फर्जी सिम बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोती झील, महमूरगंज स्थित किराये के मकान में संचालित फर्जी कंपनी व उसके कॉल सेंटर को सीज कर लिया। इस कॉल सेंटर से विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

एक साल से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी ने बताया कि यह कॉल सेंटर पिछले एक साल से सक्रिय था। आरोपी लोग विभिन्न देशों जैसे गल्फ कंट्रीज, इजराइल, ओमान, कंबोडिया और साउथ अफ्रीका में नौकरी का झांसा देकर लोगों से संपर्क करते थे। इसके बदले उनसे वीज़ा, पासपोर्ट, मेडिकल और फ्लाइट टिकट आदि कार्यों के नाम पर भारी रकम वसूल की जाती थी। फर्जी दस्तावेज और टिकट थमाते थे

आरोपियों द्वारा ठगे गए लोगों को फर्जी जॉब ऑफर लेटर, वीज़ा, मेडिकल सर्टिफिकेट और फ्लाइट टिकट्स भेजे जाते थे। लेकिन जब पीड़ित एयरपोर्ट पहुँचते, तो पता चलता कि उनकी फ्लाइट का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इस तरह सैकड़ों लोग इस गिरोह का शिकार बन चुके हैं।

जब्त सामान व गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप और नौ मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में –

राकेश यादव निवासी बच्छांव (थाना रोहनिया)

मोहम्मद असलम निवासी जुगुलटोला (थाना आदमपुर)

राहुल गुप्ता निवासी शिवधामनगर कॉलोनी, अखरी बाईपास (थाना रोहनिया)

अमित कुमार यादव निवासी नचनीकुओं (थाना आदमपुर)

प्रियांशु प्रजापति निवासी जुगुलटोला मछोदरी (थाना आदमपुर)
शामिल हैं।


देशभर में फैला था नेटवर्क

ठगी के लिए आरोपी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे। इनके एजेंट्स कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में फैले हुए हैं, जिनकी मदद से लोगों को इस जाल में फंसाया जाता था।