UPSC सिलिव सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी, 51 सेंटर्स पर परीक्षा देंगे 23992 अभ्यर्थी

वाराणसी (रणभेरी): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित की गई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। लिहाजा जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
मैजिस्ट्रेट निर्धारित परीक्षा केंद्रों की जांच पड़ताल कर रहे है और सीसी कैमरे से लेकर अन्य सुविधाओं को देख रहे हैं। 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग की तरफ आयोजित परीक्षा दो पाली में दो - दो घंटे की होगी। पहली पाली सुबह 09 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी जो 11:30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक चलेगी। जिला प्रशासन ने परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जबकि 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। परीक्षा में 23 हजार 992 परीक्षार्थी शामिल होंगे।