जलालपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

जलालपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

वाराणसी (रणभेरी): जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की शाम महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका सोनाली वर्मा (26) की मौत के बाद नाराज परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर एसीपी राजातालाब फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

ऑपरेशन के 27 दिन बाद बिगड़ी तबीयत

सोनाली वर्मा, निवासी सारंगपुर गांव की, का 23 सितंबर को जलालपुर बाजार स्थित अर्पित हॉस्पिटल में ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। पति संजय वर्मा ने बताया कि डॉ. उदय पटेल द्वारा ऑपरेशन किया गया था और आठ दिन बाद पत्नी और बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

दोबारा बिगड़ी तबीयत, फिर कराया भर्ती

घर आने के कुछ दिनों बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ने लगी। तब पति ने उसे दोबारा अर्पित हॉस्पिटल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि हालत लगातार खराब होने के बावजूद डॉक्टर ने समय पर उसे रेफर नहीं किया। आखिरकार दो दिन पहले उसे पास के एक अन्य अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन रविवार की शाम सोनाली की मौत हो गई।

हंगामा और पुलिस हस्तक्षेप

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को लेकर अर्पित हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर परिजन देर तक डटे रहे। सूचना पर एसीपी राजातालाब और पुलिस टीम ने पहुंचकर समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। फिलहाल शव को घर भेज दिया गया है और पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

डॉक्टर बोले – जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा

डॉ. उदय पटेल ने बताया कि महिला की हालत पहले से गंभीर थी, पूरी कोशिश के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मामले की जांच पुलिस कर रही है।