वाराणसी के गंगा महल घाट पर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक जख्मी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के गंगा महल घाट पर गुरुवार की देर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक गंगा घाट स्थित बने चौकी पर बैठे थे। तभी वहां मौजूद कुछ युवकों से उनकी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में ईंट पत्थर और डंडे से मारपीट शुरू हो गया। एक युवक का सिर फट गया जिसे तत्काल ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान में जुटी है। उनका सीसीटीवी की मदद से पहचान कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस युवकों ने मारपीट किया वह वाराणसी के ही रहने वाले हैं। पीड़ित युवक बिहार का रहने वाला है फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। घाटों पर बढ़ती अशांति का यह कोई पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले अस्सी घाट पर भी पर्यटकों और खिलौने बेचने वाली महिलाओं के बीच विवाद हुआ था।
महमूरगंज के रानीपुर निवासी शिवनंदिनी कुमारी ने भेलूपुर थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपने भाई अमित के साथ घूमने आई थीं, तभी कुछ अज्ञात लड़कियों ने जबरन खिलौने खरीदने का दबाव डाला। मना करने पर उन लड़कियों ने गाली-गलौज और हाथापाई की, जिसमें शिवनंदिनी को चोट भी आई।