वाराणसी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के वाराणसी जौनपुर मार्ग पर सोमवार को सुबह बाबतपुर स्थित एक महाविद्यालय के कट के पास सड़क हादसा हो गया है। सड़क हादसे में एक पुजारी की जान चली गई। घटना मोपेट से कहीं से पूजा करके वापस लौटते समय हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार फुलपुर थानाक्षेत्र के औरावं गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय पुत्र कमलापति पांडेय कर्म कांडी ब्राह्मण हैं, जो पूजा पाठ कराते थे। सोमवार की सुबह वह वाराणसी से रुद्राभिषेक कराकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर लगने के कारण पहिये के नीचे आ गया, जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसका एक पुत्र है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।