दर्दनाक हादसा: घर के बाहर सो रहे परिवार को कार ने कुचना, मां-बेटी की मौत

गोरखपुर। गुलरिहा इलाके के रघुनाथपुर गांव के भगवानपुर टोला में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे घर के सामने सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में शुक्रवार रात साईदा खातून (44) परिवार के छह अन्य सदस्यों बेटी सूफिया (16), राबिया खातून (23), निहाल (05), जुबेर (17), मरियम और सुबराती (16) साथ घर के सामने चारपाई पर सो रही थीं। रात करीब 10.30 बजे भटहट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने चारपाई पर सो रहे लोगों को कुचल दिया।
हादसे के बाद कार सवार चार युवक गाड़ी छोड़कर भागने लगे। आस-पास के लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं घायलों को बीआरडी ले जाया गया, जहां साईदा और सूफिया को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, पकड़े गए युवक ने बताया कि भटहट से शादी में जाने के लिए निकले थे। वह फोटोग्राफर है। वहीं कार में शराब की बोतलें मिली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कार में सभी शराब पी रहे थे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पांच घायलों का बीआरडी में इलाज चल रहा है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।