वाराणसी में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा : 10 फीट गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत से परिवार में कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के जीवरामपुर (शंभूपुर) गांव के समीप गुरुवार को मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर चालक को अचानक झपकी आई, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर लगभग 10 फीट गहरी खाई में पलट गया। हादसे के बाद आसपास जुटे लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक ट्रैक्टर चालक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया और पुलिस को भी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि खरगूपुर गांव निवासी शिवपूजन बनवासी (19) पुत्र प्यारेलाल बनवासी अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर से मिट्टी लादकर क्षेत्र के एक भट्ठे पर गिराने गया था। लौटते समय वह जीवरामपुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि उसे झपकी आ गई। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई।
घटना देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे लहूलुहान हालत में बाहर निकाला। दूसरे ट्रैक्टर पर सवार उसके अन्य सहयोगियों के साथ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि अस्पताल के रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया मृतक की दो माह बाद शादी होने वाली थी घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मां रेनू देवी का रो–रो होकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई बहनों में बड़ा था और ड्राइवरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पिता विकलांग है और घर पर ही रहते हैं।