ललिता घाट के सामने गंगा में पर्यटकों की नाव तेज धारा में फंसी, NDRF ने 20 लोगों को बचाया

ललिता घाट के सामने गंगा में पर्यटकों की नाव तेज धारा में फंसी, NDRF ने 20 लोगों को बचाया

वाराणसी (रणभेरी):  ललिता घाट के सामने बुधवार दोपहर गंगा नदी में बड़ा हादसा टल गया। गंगा आरती स्थल के पास घूम रहे पर्यटकों की एक नाव अचानक तेज धारा और तेज हवा में फंस गई। नाव अपना संतुलन खोने लगी, जिस पर सवार 20 यात्री घबरा गए और शोर मचाने लगे। इसी बीच गंगा में गश्त कर रही एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम दो मोटर बोट के साथ मौके पर पहुंची। प्रशिक्षित गोताखोरों और बचावकर्मियों ने करीब 10 से 15 मिनट में पर्यटकों तक पहुंचकर सुरक्षा उपकरणों की मदद से सभी 20 यात्रियों को दूसरी नावों में सुरक्षित शिफ्ट किया। टीम उन्हें सकुशल ललिता घाट तक लेकर पहुंची। यात्रियों में अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक शामिल थे, जो काशी घूमने पहुंचे थे।

लाइफ जैकेट के बिना नहीं चलेगी नाव

घटना के बाद जल पुलिस ने गंगा में सख्ती बढ़ा दी है। मौसम के अनुकूल स्थिति होने पर ही नौकायन की अनुमति दी जा रही है। छोटे नावों का संचालन फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया गया है, केवल मोटर बोट ही चल रही हैं। साथ ही सभी यात्रियों और नाव चालकों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है। पुलिस की दो टीमें लगातार नदी में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गंगा में नौकायन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी सुरक्षा उपकरण के बिना नदी में न उतरें।