Varanasi: मवेशी लदे ट्रक का पीछा करने पर पुलिस से मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार…

वाराणसी (रणभेरी): रामनगर इलाके में गुरुवार शाम को एसओजी-पुलिस टीम और पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई। ट्रक में मवेशी भरकर बिहार ले जा रहे थे। तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर वाहन भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने का पीछा किया तो ट्रक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग की गई, इसके बाद बदमाश ट्रक छोड़कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश को लगी। एसओजी और रामनगर पुलिस ने घेराबंदी कर एक तस्कर को दबोच लिया, वहीं दूसरा साथी मौके से भाग निकला। पुलिस की टीम क्षेत्र में उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान शहाब हुसैन के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बदमाश से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक में गोवंश समेत मवेशी भरे हैं। इन्हें लेकर बिहार जा रहा था।