फतेहपुर में मकबरा विवाद: भगवा झंडा फहराने, तोड़फोड़ और पथराव के बाद तनाव; प्रशासन ने हालात संभाले
(रणभेरी): फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर में सोमवार को मकबरे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठन के लोग इसे ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए मकबरे पर चढ़ गए, भगवा झंडा फहरा दिया और तोड़फोड़ की। इस घटना से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उधर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे हिंदू महासभा की करतूत बताकर विवाद को और बढ़ा दिया। इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार जिला प्रशासन के संपर्क में है और स्थिति नियंत्रण में है।
दोनों पक्षों के बयान तीखे
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जिला अध्यक्ष जीशान रजा ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया और मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात कही। उन्होंने भाजपा नेताओं और हिंदूवादी संगठनों को कटघरे में खड़ा किया। वहीं, बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने हिंदू महासभा पर मकबरा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई और दोषियों को जेल भेजने की मांग की।
प्रशासन ने संभाले हालात
डीएम रवींद्र सिंह और एसपी अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर स्थिति पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कानून-व्यवस्था सामान्य है, लेकिन हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
फतेहपुर में तोड़ दिया गया मकबरा
फतेहपुर में मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमाया। हिंदूवादी संगठन के लोग मकबरे पर चढ़े। मकबरे पर भगवा झंडा फहराकर जमकर तोड़फोड़ की। दूसरे पक्ष से मुस्लिम समुदायों के लोगों ने पथराव किया। दोनों पक्षों को लोग आमने-सामने आ गए पुलिस हालत कंट्रोल करने में जुटी।
डाक बंगला चौराहे के पास हजारों की भीड़ जुट गई है। हिंदू संगठन मकबरा को ठाकुर जी का मंदिर बता रहा है। हिंदू संगठन के लोग पूजा-पाठ की जिद कर रहे हैं. प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। हालात तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस अफसर मौके पर हिंदू संगठनों के लोगों से बातचीत कर रहे है। एहतियातन पूरे शहर में पुलिस-पीएसी की तैनाती कर दी गई है। हर गली और चौराहे पर सुरक्षा बलों की निगरानी है। सदर कोतवाली के अबूनगर का मामला है।











