वाराणसी में ननिहाल आयी बच्ची का तालाब में शव मिलने से कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी में ननिहाल आयी बच्ची का तालाब में शव मिलने से कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): कपसेठी थाना क्षेत्र में मंगलवार को लापता हुई 4 वर्षीय बालिका का शव देर रात घर से कुछ दूर तालाब में उतराता मिला। हत्या कर उसका शव तालाब में फेंक दिया गया था। बच्ची अपने नाना के घर बकरीद पर त्योहार मनाने आई थी और तब से ननिहाल में रह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए मंगलवार को ही पुलिस को तहरीर दी थी, वहीं शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह घटना जौनपुर जिले के बरसठी निवासी इश्तियाक का निकाह कपसेठी के भगौतीपुर गांव में हुआ है। उसकी तीन वर्षीय बेटी परी बकरीद पर अपने नाना स्लामअली के घर आई थी। उसके साथ आए माता-पिता जौनपुर लौट गए लेकिन वह नाना के घर पर रुक गई। सोमवार को वह घर के बाहर मोहल्ले में खेलने के लिए निकली थी और देर तक घर नहीं आई। परिजनों ने तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी, हालांकि पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

पुलिस के अलावा परिजन, रिश्तेदार, पड़ोसी और ग्रामीण भी परी की तलाश में जुट गए। मंगलवार की देर रात उसका शव भगौतीपुर गांव के पास स्थित तालाब में उतराता मिला। उसकी हालात भी संदिग्ध नजर आई। शव मिलते ही भीड़ जुट गई और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कपसेठी थाने से पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड समेत अन्य टीम के लोगों को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल की सघन पड़ताल की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।