धनतेरस से शुरू होगा पांच दिवसीय स्वर्णमयी अन्नपूर्णा दर्शन

श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था, अन्नकूट तक चलेगा दर्शन, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर मंदिर प्रशासन ने की खास तैयारी
वाराणसी (रणभेरी): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस से शुरू होने वाले स्वर्णमयी अन्नपूर्णा दर्शन का आगाज 18 अक्टूबर को होगा और यह 22 अक्टूबर तक यानी अन्नकूट पर्व तक चलेगा। गुरुवार को अन्नक्षेत्र की दूसरी शाखा में आयोजित पत्रकार वार्ता में महंत शंकरपुरी ने इस पांच दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। महंत शंकरपुरी ने बताया कि भक्तों को बांसफाटक कोतवालपुरा गेट नंबर ढूंढीराज गणेश होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी सीढ़ियों के माध्यम से भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन कर सकेंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भी किया जाएगा।
दर्शन के पश्चात भक्तों को पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते कालिका गली से बाहर निकाला जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में विभिन्न स्थानों पर वालंटियर तैनात रहेंगे, जो पहचान पत्र लेकर उपस्थित रहेंगे। मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि परिसर में दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मेडिकल टीम की भी व्यवस्था रहेगी। धनतेरस की भोर में 4 बजे महाआरती और लक्ष्मी पूजन किया जाएगा, जबकि 5 बजे से आम भक्तों के लिए माता के कपाट खोले जाएंगे। दर्शन प्रतिदिन भोर 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक जारी रहेंगे, वहीं वीआईपी समय शाम 5 से 7 बजे तक निर्धारित रहेगा। वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरिद्वार नीलकंठ से पधारे शिवांनंद गिरी, प्रदीप श्रीवास्तव और धीरेन्द्र सिंह राकेश रोमर समेत मंदिर परिवार उपस्थित रहा।