दो बच्चों के पिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, चाय लेकर पहुंची पत्नी लाश देख बेसुध, बिलख पड़े मासूम

दो बच्चों के पिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, चाय लेकर पहुंची पत्नी लाश देख बेसुध, बिलख पड़े मासूम

(रणभेरी): वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र शिवदासपुर स्थित बुधिराम गली में बुधवार की सुबह जयकिशन यादव (39) ने पंखे के सहारे दुपट्टे से फंदा लगा अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह पत्नी रीमा चाय लेकर पहली मंजिल पर स्थित कमरे में जयकिशन को देने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने घरवालों को सूचना दी।

मृतक के भाई ने खिड़की से देखा तो जयकिशन पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका हुआ था। परिजनों ने मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के 2 पुत्र हैं। दिव्यांश (6) आर्णव और (4) के साथ पत्नी रीमा देवी को का बुरा हाल हो गया था। परिजनों ने बताया कि जयकिशन दो वर्ष पूर्व मुंबई में साड़ी के एक कारखाने में कार्य करता था, लेकिन इस समय बनारस में रह रहा था। इस वक्त कोई काम की तलाश में था। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है।