वीआईपी पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या
 
                                                                                    दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की हत्या

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है।
पटना। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता घर के अंदर क्षत-विक्षत शव मिला है। दरभंगा के एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरभंगा में वीआईपी प्रमुख वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। जीतन साहनी की हत्या दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में कर दी गई है। बिरौल स्थित उनके आवास पर मंगलवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या कर है। घर पर सारे सामान बिखरे पड़े हैं। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।
क्षत-विक्षत अवस्था में मिले शव पर जख्म के कई निशान दिख रहे हैं। तस्वीरों को देखने से ऐसा लग रहा है कि चाकू से कई बार हमला किया है। हालांकि, अभी हत्या कैसै हुई और क्यों हुई? इसपर पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


