भेलूपुर में युवक का मिला शव, दो दिन से था लापता, शराब की लत और पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला
वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी इलाके में गुरुवार की शाम सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहा के समीप मृत अवस्था में पड़े व्यक्ति की पहचान रस्तापुर, रामनगर निवासी शिव प्रसाद विश्वकर्मा (34 वर्ष) के रूप में हुई।
सूचना मिलने पर भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले वोटर आईडी के आधार पर हुई।
परिजनों के अनुसार, शिव प्रसाद लकड़ी के खिलौने बनाने का काम करते थे और कश्मीरी गंज इलाके में किराए के कमरे में रहते थे। बीते दो दिनों से वह घर नहीं लौटे थे। छोटे भाई ने बताया कि “हम लोग उनकी तलाश कर रहे थे। आज जब शव मिलने की सूचना मिली तो यकीन नहीं हुआ।”
मृतक की पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह उसकी शराब की लत बताई जा रही है। परिजन बताते हैं कि शराब पीने के कारण अक्सर घर में झगड़े होते थे, हालांकि पत्नी अभी भी परिवार के साथ ही रहती है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला अत्यधिक शराब सेवन से मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।











