प्रेमी-प्रेमिका का आत्मघाती प्रयास, प्रेमिका का हिम्मत जवाब दे गया, प्रेमी ने की आत्महत्या

कानपुर । कानपुर देहात में पेड़ पर रस्सी के दो फंदे थे। एक पर युवक का शव लटका हुआ था। दूसरा फंदा खाली था। पास में ही युवती बैठी रो रही थी। यह दोनों प्रेमी-प्रेमिक थे। इनका साथ मरने का इरादा था, लेकिन प्रेमिका की हिम्मत टूट गई। प्रेमी मौत के फंदे पर झूल गया। मामला गजनेर थाने के त्रिवेदिन पुरवा का है। रविवार सुबह करीब पांच बजे रोती हुई प्रेमिका ने अपने प्रेमी के गांव के एक युवक को फोन करके पूरी घटना बताई तो लोग मौके पर पहुंचे। मौके से मिले बैग में दोनों के कपड़े और सिंदूर का एक पैकेट मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।
पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि दोनों शादी करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन प्रेमी ने अचानक साथ में जान देने की बात कही। ऐन मौके पर उसकी हिम्मत जवाब दे गई और वह फंदे से नहीं लटकी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
वहीं, प्रेमी के परिजन ने प्रेमिका के परिवार पर उसकी हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। सीओ सदर संजय वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों शनिवार देर रात कानपुर नगर से गजनेर आए थे। युवक के परिजन ने तहरीर नहीं दी है।
पुलिस की जांच में पता चला कि प्रेमी बलवीर सिंह (23) कानपुर नगर के रेउना थाना क्षेत्र के अजगरपुर का रहने वाला था। वह शनिवार देर रात कानपुर नगर के कल्याणपुर से प्रेमिका को लेकर निकला था। दोनों में पांच साल प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। बेटे की मौत की जानकारी पर कानपुर से पिता राम सजीवन, मां माया, चचेरा भाई सत्यवीर, ममेरा भाई गोविंद और भतीजा दिनेश मौके पर पहुंचे। बलवीर के ममेरे भाई गोविंद ने बताया कि वह तीन माह से गुरुग्राम में बाइक टैक्सी चला रहा था। रविवार सुबह पांच बजे हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र निवासी प्रेमिका ने गांव निवासी मनोज को फोन कर बलवीर के आत्महत्या करने की जानकारी दी। बलवीर कब गुरुग्राम से आया पता नहीं।
कानपुर देहात के त्रिवेदिनपुर में आंखों के सामने प्रेमी को फंदा लगाकर जान देने के बाद प्रेमिका गुमसुम है। वह प्रेमी के साथ जीना चाहती थी। उससे शादी करने के लिए घर से निकली थी। मौके पर मिले बैग में दोनों के कपड़े और सिंदूर का पैकेट इसकी गवाही भी दे रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में उसने कहा है कि जब प्रेमी ने साथ जान देने की बात कही, तो वह तैयार हो गई, मगर खुद को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं कर पाई। फंदे से लटकते वक्त उसकी हिम्मत टूट गई।
पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि उसके परिजन प्रेमी से शादी के लिए तैयार नहीं थे। वह बलवीर से शादी करना चाहती थी। शनिवार को वह बलवीर के साथ उसकी बाइक पर बैठकर घर से शादी करने के लिए निकली थी। रात में त्रिवेदिनपुरवा के पास बलवीर उससे साथ जान देने के लिए कहने लगा। इस पर वह राजी हो गई। उन्होंने रस्सी के दो फंदे बनाए। पेड़ से लटकाए। एक फंदे पर प्रेमी ने लटक कर जान दे दी। मगर वह स्वयं को समाप्त करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। रेउना के अजगरपुर निवासी बलवीर सिंह के फुफेरे भाई सर्वेश की शादी पांच साल पहले हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में हुई थी। फुफेरे भाई के साथ उसकी ससुराल में जाने के दौरान बलवीर के संबंध चचेरी साली से बन गए।
दोनों का प्यार परवान चढ़ने पर उनके रिश्ते की भनक परिजन के कानों तक पहुंच गई। करीब तीन माह पहले परिजन ने प्रेमिका को उसके भाई के पास कानपुर के कल्याणपुर भेज दिया। इधर, बलवीर भी गुरुग्राम में कमाने के लिए निकल गया। इस दौरान दोनों फोन से संपर्क में रहे। घटना की तह तक जाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका के मोबाइल की जांच कराएगी पुलिस
पुलिस को घटना स्थल से प्रेमी का मोबाइल मिला है। पुलिस ने प्रेमिका का भी मोबाइल जब्त किया है। पुलिस घटना की तह तक पहुंचने के लिए दोनों फोन की जांच करवाएगी। दोनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी निकलवा रही है।